Pages

Pages

Contact Us. By E-mail: anandamargauniversal@earthlink.net

Thursday, June 19, 2014

Food & Medicine : Liver, Kidney,Blood, And Skin

Baba

This letter contains 4 distinct sections:
1. PS #4112: तुम्हारी खोज में एक बाबा क्वाटर से दूसरे बाबा क्वाटर में  तीर्थाटन करता रहा
2. End Quote: Food & Medicine : Liver, Kidney,Blood, And Skin
3. Links


तुम्हारी खोज में एक बाबा क्वाटर से दूसरे बाबा क्वाटर में  तीर्थाटन करता रहा


प्रभात संगीत 4112: तीर्थे तीर्थे घुरिया घुरिया क्लान्त होये एशेछि द्वारे।


हे परम पुरुष! तुम्हारी खोज में विश्व  के सभी पवित्र स्थानों में भटकने

के बाद मैं पूर्ण रूपसे थक गया हॅूं । इस थकी हुई दशा  में, मैं तुम्हारे

पास आया हॅूं। बाबा! कृपा करें, अपना मुंह दूसरी ओर न फेरें। कृपया

अप्रसन्न  अथवा क्रोधित न हों और दरवाजा खोल दें ताकि मैं अंदर आ सकॅूं।


ए परम सत्ता ! कृपा कर मेरी ओर देखिये मेरा पूरा शरीर थक कर चूर चूर हो

गया है, पैर धूल से सने  हुए हैं, धूप में भटकते रहने के कारण मेरा पूरा

तन पसीने और गर्मी से तर हो गया है। मैं पूर्णतः थककर चूर हो चुका हॅूं।


हे परमपुरुष बाबा! मैं हृदय से पछता रहा हॅूं कि मेरा पूरा जीवन नष्ट

हो गया है, मैं

अंधविश्वाश  और जड़ विचारों में डूबा रहा, कर्मकांड करता रहा, मंदिरों

मंदिरों में भटकता रहा, तुम्हारी खोज में एक बाबा क्वाटर से दूसरे बाबा

क्वाटर में  तीर्थाटन करता रहा, पर तुम्हारी कृपा से अब मैं समझ गया हॅूं

कि तुम तो मेरे हृदय में बैठे मुस्कुरा रहे हो।


हे परमपुरुष बाबा! मैं तुमको अपना सब कुछ अर्पित कर रहा हॅूं कृपा कर

स्वीकार कर लीजिए, यहाॅं वहाॅं कर्मकांडों में उलझे तीर्थों में भटकने से

बचा लीजिए । यह रास्ता तो बड़े ही अंधकार और निराशा में डूबा है और समय,

धन और पराक्रम सब का व्यर्थ व्यय कराने वाला है। इसमें मैंने कुछ नहीं

पाया और खूब थक गया हॅूं, मैं आपका दिव्य निर्देश  पालन करना चाहता हॅूं।


विपरीत  रास्ते में भटकते रहने  के बाद भी मेरे मन के बगीचे में कुछ

फूल तुम्हारे लिये खिले हैं, मैं उन्हें तुम्हारे ही चरण कमलों में

चढ़ाना चाहता हॅूं और आशान्वित हॅूं कि तुम मुझे यह कार्य अवश्य  करने

दोगे।


बाबा! तुमने कृपा कर मुझे अपने हृदय में तुम्हारी चाह जाग्रत कर दी है अब

कृपा कर मुझे, तुम्हारे  पास आकर तुम्हारे  चरणों को छू लेने की अनुमति

दे दीजिये। मैं तुम्हारा हॅूं और तुम मेरे हो, मैं अपना सबकुछ तुमको ही

समर्पित करता हॅूं कृपा कर इसे स्वीकार कर लीजिये।

- T.R. Sukul


.

*************************************************

Food & Medicine : Liver, Kidney,Blood, And Skin

 

Baba says, “The roots, barks, leaves, flowers, branches and seed of the drumstick plant, are all very good. In winter and spring when you get opportunity then you should take drumstick*. By this way the liver, kidney, blood, and skin will be healthy and better."
   "When acne starts appearing on the face of boys and girls of adolescentage then that very time by eating even a small amount of drumstick flower, bark, leaf, branch, or seed, then the acne will be fully controlled. Another good medicine of acne is to mix ground red lentil with pure butter and then apply it on the affected area. Or rub the roots of the silk cotton tree with pure butter. That also will control the outbreak of acne. These two latter treatments are external whereas the use of drumstick is internal.” (SC (B)- 20, disc. 157, pt 20, p. 87)

* Drumstick: In India this is called sahajan, shojane, shobha’injan, and munga’.